आचार संहिता की वजह से ठाणे महानगर पालिका ने रद्द की शिवजयंती उत्सव
20 मार्च 2019 लोकमत में छपे एक खबर अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में लगे आचार संहिता के वजह से शिवजयंती का उत्सव रद्द करने का निर्णय लिया है। ठाणे महानगर पालिका के इस निर्णय से लोगों में आक्रोश छाया हुआ है। आचार संहिता का इस शिवजयंती उत्सव से क्या लेना देना है। यह कोई राजकीय त्योहार नहीं है जिसपर आचार संहिता के दौरान पाबंदी लगाई जाए। अगर इस उत्सव के वक़्त कोई भी व्यक्ति या संघटन इसका उल्लंघन करता है तो वह उस पर निर्वाचन आयोग अवश्य कारवाही करे ऐसे तीव्र शब्दो मे कमलेश गुप्ता ने ट्वीट कर कड़े शब्दों में विरोध किया है।
मानवहित सेवा संस्था के अंबरनाथ अध्यक्ष श्री कमलेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि इस निर्णय पर तुरंत संज्ञान ले और हिन्दू समाज पर ऐसे पाबंदियाँ न लगाए और हिंदू समाज के साथ न्याय करें।
आप भी अपने शहरों की खबर के लिए contact@trueblitz.com पर लिखे
@narendramodi माननीय प्रधानमंत्री से निवेदन करता हूँ कि आचार संहिता में धार्मिक उत्सवों पर प्रतिबंध न लगाएं। आचार संहिता का उल्लंघन हो तोह उसपर अवश्य कारवाही करें परंतु ऐसे प्रतिबंध न लगाएं। कृपया सभी महानगर पालिका को निर्देश दे।हिंदू समाज आपका आभारी रहेगा । pic.twitter.com/Xv9w16zXFB
— Kamlesh Gupta (@Kamlesh7gupta) March 20, 2019